14 नवंबर से ट्रेड फेयर शुरू हो गया है. जो 27 नवंबर 2022 तक चलेगा.
इस साल कितने प्रोडक्ट की प्रदशर्नी दिखाएंगे.
लगभग 2,500 घरेलू और विदेशी अपने प्रोडक्ट की प्रदशर्नी दिखाएंगे.
इस साल भी विदेशी भी है शामिल
जिसमें ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सहित कई देशों के एक्जीबिटर्स शामिल हैं.
अमृत महोत्सव की झलक भी दिखेगी
इस मेले की थीम इस बार ''वोकल फार लोकल, लोकल टू ग्लोबल'' रखी गई है। मेले में ''आजादी का अमृत महोत्सव'' की भी झलक देखने को मिलेगी।
टिकट कहाँ से लें !
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के 67 स्टेशन पर टिकट की सुविधा होगी। आइटीपीओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी टिकट खरीद सकेंगे।
ट्रेड फेयर टिकट की कीमत क्या है?
14 से 18 नवंबर 2022 बड़ो 500 रुपये, बच्चों 150 रुपये है 19 नवंबर से 27 नवंबर बड़ो 80 रुपये, बच्चों 40 रुपये है वीकेंड पर बड़ो 150 रुपये, बच्चों 60 रुपये है
मेले का समय
14 से 26 नवंबर सुबह 10 बजे से शाम 7.30 बजे तक और 27 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4.30 बजे तक रहेगा।
ध्यान रहे कि 15 दिवसीय मेले में शुरुआती पांच दिन बिजनेस डे होंगे, जिनमें सिर्फ व्यापारी दर्शकों को ही प्रवेश दिया जाएगा। 19 नवंबर से मेला आम लोगों के लिए खोला जाएगा।